Viral Video From Bihar: बिहार के सोनू का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोनू ने जिस बेबाकी के साथ सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी बात रखी थी, उस पर सोनू की हर तरफ तारीफ की जा रही है। अब इस वायरल वीडियो पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान की नजर पड़ गई है। गौहर खान ने ना सिर्फ इस वीडियो को पंसद किया बल्कि सोनू की तारीफ करते हुए उसकी मदद की इच्छा भी जाहिर की है।
Viral Video From Bihar: गौहर खान ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया
गौहर खान ने सोनू के वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हेंडल से शेयर किया। गौहर ने वीडियो शेयर करते हुए सोनू की बहादुरी की तारीफ की है। गौहर ने सोनू का कॉन्टैक्ट नंबर मांगा है ताकि वो सोनू की मदद कर सकें। गौहर खान की इस दरियादिली के लिए उनके फैन्स बेहद खुश हैं और गौहर की इस पहल की हर तरफ तारीफ की जा रही है।
Viral Video From Bihar: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम का ये वीडियो
सीएम नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम में एक बच्चे का वीडियो सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा बच्चा बिहार के नालंदा का रहने वाला है जिसका नाम सोनू है। सोनू की आयु 11 वर्ष है और वो क्लास 6 में पढ़ता है। सोनू आगे पढ़ना चाहता है लेकिन पिता की शराब पीने की आदत के कारण उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी परेशानी को बताते हुए सोनू ने नीतीश सरकार की शराबबंदी की भी पोल खोल कर रख दी। सोनू पढ़-लिख कर आईएएस बनना चाहता है,लेकिन अपने शराबी पिता और गरीबी के कारण वो लाचार है। सोनू ने सीएम को प्रणाम करते हुए पढ़ने की हिम्मत मांगी और कहा हमको गार्जियन नहीं पढ़ाना चाहते हैं। हमारे पिता बहुत शराब पीते हैं। यहां सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं होती।
संबंधित खबरें: