Smart Phone Charging Tips: स्मार्टफोन चार्जिंग पर लगाने के बाद न करें ये गलतियां, याद रखें ये टिप्स

Smart Phone Charging Tips: फोन को चार्ज करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखने से फोन की बैट्री लाइफ बनी रहती है।

0
240
Smart Phone Charging Tips
Smart Phone Charging Tips

Smart Phone Charging Tips: आज की दुनिया में स्मार्टफोन एक बेहद जरूरी डिवाइस बन चुका है। लेकिन कई बार हमारी लापरवाही की वजह से इसमें खराबी भी आ जाती है। अक्सर आपने लोगों को बात करते देखा होगा कि चार्जिंग की वजह से उनका फोन खराब हो गया है। दरअसल, हम फोन को चार्ज पर लगाते समय कई तरह की गलतियों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से फोन में परेशानियां आती हैं। इन टिप्स को फॉलो करते हुए फोन को चार्ज करने से चार्जिंग से जुड़ी कोई समस्या नहीं आएगी।

Screenshot 2022 05 16 150013

Smart Phone Charging Tips: ओरिजिनल चार्जर का करें इस्तेमाल

फोन चार्ज पर लगाते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चार्जर ओरिजिनल हो। कई बार लोग जल्दबादी में किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करने लग जाते हैं जो कि गलत है। अगर आपका ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सपोर्टेड चार्जर या ओरिजिनल चार्जर ही खरीदें। सस्ते चार्जर लेना आपको भारी पड़ सकता है। इससे फोन की बैट्री के साथ-साथ और भी कई चीजों पर असर पड़ता है।

Smart Phone Charging Tips: लो वोल्टेज पावर सप्लाई का न करें इस्तेमाल

फोन को चार्ज पर लगाने के लिए लो वोल्टेज पावर सप्लाई का इस्तेमाल न करें। यानी फोन को लंबे समय तक पावर बैंक, लैपटॉप या किसी भी लो करंट उपकरण से चार्ज नहीं करना चाहिए, इससे बैट्री बहुत जल्दी खराब हो जाती है।

Screenshot 2022 05 16 150044

Smart Phone Charging Tips: बार-बार चार्ज करने से बचें

फोन को चार्ज पर लगाने से पहले इस बात का ध्यान रहे कि आपके फोन की बैट्री परसेंटेज 50% तो होना ही चाहिए। इससे ज्यादा बैट्री होने पर फोन को चार्ज पर न लागाएं। इससे फोन की बैट्री लाइफ कम हो जाती है।

Smart Phone Charging Tips: चार्ज करते समय किसी चीज से न ढकें

फोन को चार्ज करते समय इस बात का ध्यान रहे कि फोन किसी तरह के कपड़े आदी से ढका नहीं होना चाहिए। कई लोगों की आदत होती है कि वो फोन को चार्ज पर लगाकर अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं। दरअसल, फोन चार्ज होते समय फोन में हीट जेनरेट करता है, यदि ऐसी स्थिति में फोन को किसी चीज से ढक दिया जाएगा तो हीट से बैट्री डैमेज या ब्लास्ट हो सकती है।

17675 10153394173113470 201640577265283270 n

Smart Phone Charging Tips: चार्जिंग के दौरान न करें फोन का इस्तेमाल

बहुत से लोगों चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने की आदत होती है। लेकिन ध्यान रहे ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है। फोन चार्ज पर लगाने के बाद हैवी लोड वाले एप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जैसे चार्जिंग के दौरान गेम खेलना और एंटरटेंमेंट एप्स यूज नहीं करने चाहिए।

संबंधित खबरें:

लॉन्च से पहले ही लीक हो गई iPhone 14 सीरीज की कीमत, यहां जानें इस Flagship Smartphone के बारे में सबकुछ

Google Pixel 6a जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here