IPL 2022: Chennai Super Kings ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, चार बदलाव के साथ उतरी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई की टीम में चार बदलाव किए।वहीं, हार्दिक ने अपनी गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

0
104

IPL 2022 का 62वां मुकाबला Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई की टीम में चार बदलाव किए गए। प्रशांत सोलंकी, नारायण जगदीशन, महीशा पथिराना और मिचेल सेंटनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं, हार्दिक ने अपनी गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

IPL 2022

गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। चेन्नई ने इस मैच से अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में 8 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। पहली बार आईपीएल में शामिल हुई गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, नारायण जगदीशन, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी, प्रशांत सोलंकी, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी

गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here