Bihar Police SI Results 2022: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एंड सर्जेंट प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बीपीएसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर रिजल्ट जारी किया है। उम्मीदवार लिंक पर जा कर डायरेक्ट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएसएससी ने परीक्षा परिणाम को PDF फॉर्म में अपलोड किया है।
पुलिस सब इंस्पेक्टर और सर्जेंट के पदों के लिए अगले दौर के लिए कुल 47900 उम्मीदवारों ने एग्जाम पास किया है।
Bihar Police SI Results 2022: ऐसे करें बीपीएसएससी रिजल्ट चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- यहां बिहार पुलिस बल में पुलिस अवर निरीक्षक/प्रारक्ष अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा का परीक्षाफल ‘के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसमें कटऑफ और पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची दी गई है।
- इसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर डाल कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Bihar Police SI Results 2022: इस बार की कटऑफ लिस्ट
जनरल वर्ग पुरुष की कटऑफ 149.4 (74.7 फीसदी) और जनरल वर्ग महिला वर्ग की कटऑफ 131.8 (65.9 फीसदी) रही है। वहीं EWS पुरुष वर्ग की कटऑफ 142.8 (71.4 फीसदी) और EWS महिला वर्ग की कटऑफ 121.2 (60.6 फीसदी) रही है।
बीपीएसएससी ने 2,213 रिक्तियों को भर्ती के फॉम निकाले थे, जिसमें पुलिस एसआई पद में 1,998 रिक्तियां हैं और सार्जेंट पद 198 हैं। बीपीएसएससी ने पिछले साल अगस्त में इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था और अगस्त और सितंबर 2020 में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके लिए एसआई और सार्जेंट प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। वहीं, बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दो फरवरी को घोषित किया गया था।
संबंधित खबरें: