Viral Video: महाराष्ट्र के रोड पर एक Formula 1 Race Car का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में इस गाड़ी का मालिक दूध के कैन ले जाता हुआ नजर आ रहा है। ये कोई Formula 1 Race Car नहीं है बल्कि एक देसी आदमी का देसी जुगाड़ है।
Viral Video: “Roads Of Mumbai” ने अपने ट्विटर हैंडल से किया शेयर
रास्ते से गुजर रही एक कार ने वीडियो रिकॉर्ड किया है। इसमें एक अजीबो-गरीब तीन पहिए वाले वाहन को एक आदमी काली जैकेट और हेलमेट पहनकर चलाता हुआ देखा जा रहा है। वहीं, गाड़ी में लगे डिब्बे में उसने दूध के कैन जैसे 2 डब्बे रखे हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह आदमी दूध पहुंचाने जा रहा है।
इस वीडियो क्लिप को “Roads Of Mumbai” ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है “जब आप एक F1 ड्राइवर बनना चाहते हैं, लेकिन परिवार आपको डेयरी व्यवसाय में काम करने के लिए फोर्स करें”।
Viral Video: Anand Mahindra ने वीडियो किया Retweet
इस वीडियो को Mahindra And Mahindra के Chairperson, Anand Mahindra ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “मुझे नहीं लगता है कि उनका वाहन सड़क के सभी नियमों का पालन कर रहा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अपनी गाड़ी के लिए उनका जुनून बेकाबू है। एक लंबे समय के बाद मैंने कोई इतनी जबरदस्त चीज देखी है। मैं इस रोड वॉरियर से मिलना चाहता हूं।”
इस वीडियो को लेकर लोग ट्विटर पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों को इस आदमी का ये देसी जुगाड़ बहुत पसंद आ रहा है।
संबंधित खबरें: