Viral Video: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्टंट करना एक युवक को काफी भारी पड़ गया है। दरअसल, यह युवक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलती कार में स्टंट कर रहा था। जैसे ही ट्रैफिक पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, पुलिस ने तुरंत इस युवक का 5000 रुपये का चालान किया है। इस वीडियो के दौरान एक्सप्रेस वे पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Viral Video: Swift कार पर रिकॉर्ड हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि यह युवक अपने इंस्टाग्राम रील के लिए यह स्टंट वीडियो बना रहा था जिसमें वो Delhi-Meerut Express Way पर गाड़ी के बोनट पर बैठकर नाचता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में सफेद रंग की इस स्विफ्ट कार का नंबर प्लेट भी नजर आ रहा है जिससे पुलिस को यह चालान काटने में आसानी हो गई।
Viral Video: हालांकि, गाड़ी धीमी गति में चल रही है लेकिन एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियां तेज गति से आ रही होती हैं। इस वीडियो की वजह से किसी की भी जान खतरे में पड़ सकती थी। यह वीडियो मसूरी थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रैफिक पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी।
संबंधित खबरें:
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ ठुमके लगाता दिखा शख्स