Local Train Incident Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसे में इस समय एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। अक्सर, लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री तेजी से ट्रेन पर चढ़ते और उतरते हैं। वीडिया में आप देखेंगे कि तीन लड़किया एक के बाद एक चलती हुई ट्रेन से कूदती हुई नजर आ रही है। चलती ट्रेन से लड़कियों के उतरने का ये वीडियो एक आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया है। वीडियो पर लोगों के तरह- तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
Local Train Incident Video: लोकल ट्रेन से अचानक कूद गई लड़की
यह वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) का बताया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि मुंबई में चलती ट्रेन से गिरी एक लड़की को सौभाग्य से एक गार्ड ने कुछ ही सेकेंड में बचा लिया। यदि गार्ड मौके पर नहीं पहुंचता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं जैसे ही गार्ड ने एक लड़की को बचाया इसी बीच, दो अन्य लड़कियों को चलती ट्रेन से उतरते देखा गया। वह एक के बाद एक ट्रेन से कूदती हैं और प्लेटफॉर्म पर गिर जाती हैं। हालांकि, तीनों लड़कियों को सुरक्षित बताया जा रहा है।

होमगार्ड की सतर्कता के लिए मुंबई के पुलिस आयुक्त (रेलवे) कैसर खालिद ने सम्मानित किया है। गार्ड की पहचान सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान अल्ताफ शेख के रूप में हुई। वीडियो शेयर करते हुए कैसर खालिद ने कहा कि, ‘होमगार्ड अल्ताफ शेख ने एक महिला यात्री की जान बचाई, जो 16/4/22 को जोगेश्वरी स्टेशन पर एक उपनगरीय ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गई थी, उन्हें उनके सतर्कता और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।’
संबंधित खबरें:
- Viral Video Of Argentina: चलती ट्रेन के नीचे आई महिला, VIDEO देखकर हो जाएंगे हैरान
- Viral Video Of Tiger: चलते जहाज से बाघ ने लगाई छलांग, यूजर्स को आई “Life Of Pi” की याद