Elon Musk ने आखिरकार Twitter को भी खरीद लिया है। ये डील 44 बिलियन डॉलर में तय की गई है। प्राइवेट कंपनी बनते ही ट्विटर में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। साथ ही कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या Parag Agarwal अभी भी ट्विटर के CEO पद पर बने रहेंगे या जल्द ही उनकी ट्विटर से विदाई होने वाली है।
खास नहीं Parag Agarwal और Elon Musk के बीच के रिश्ते
बताया जा रहा है कि पराग अग्रवाल और एलॉन मस्क के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं है। इस महीने की शुरूआत से ही एलॉन मस्क ट्विटर को खरीदने की तैयारी में लगे हुए थे। वहीं, 14 अप्रैल को मस्क ने Security Filing के दौरान कहा था कि उनको कंपनी के मौजूदा मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है। साथ ही उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी को लेकर सवाल उठाए थे। इसलिए ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शायद कंपनी प्राइवेट होते ही पराग अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है। एलॉन मस्क कई बार ट्विटर के मौजूदा बोर्ड को ट्रोल भी कर चुके हैं तो शायद ही पराग को आगे कंपनी के सीईओ के तौर पर रखा जाए।
Jack Doresy को दोबारा CEO बनाने की मांग
Jack Doresy ट्विटर के पिछले CEO थे। अगर हम इनके और एलॉन मस्क के आपसी रिश्तों की बात करें तो वो काफी अच्छे हैं। पब्लिकली भी इन दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा देखा गया है। डोर्सी को कई बार एलॉन मस्क के ट्वीट को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। हाल ही में एलॉन मस्क ने ट्विटर को बोर्ड पर भरोसा न जताने की बात कही थी जिसके बाद डोर्सी ने भी ट्वीट के जरिए एलॉन को सपोर्ट किया था। हालांकि, सिलिकॉन वैली के कई टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि एलॉन मस्क जैक डोर्सी को दोबारा कंपनी का हिस्सा नहीं बनाएंगे।
डील क्लोज होने तक बने रहेंगे कंपनी के CEO
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर से किसी को अभी बाहर नहीं निकाला जा रहा है। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल इंप्लाॉइज सेकंड है कि वो डील क्लोज होने तक कंपनी के सीईओ बन रहेंगे। लेकिन डील क्लोज होने यानी अगले छह महीने तक पराग अग्रवाल के कंपनी में क्या रोल होगा इसको लेकर कोई खास जानकारी साझा नहीं की गई है। आज यानी 26 अप्रैल को पराग अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए बताया कि ट्विटर के बोर्ड ने एलॉन मस्क का ऑफर ऐक्सेपेट कर लिया है। इस ट्वीट में कई यूजर्स ने पराग अग्रवाल से पूछा भी है कि क्या वो ट्विटर के सीईओ बने रहेंगे? लेकिन इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कंपनी से विदा होने पर पराग अग्रवाल को क्या मिलेगा?
आपको बता दें कि पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में ही ट्विटर को सीईओ बनाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अगर ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला जाता है तो उनको लगभग 4.2 करोड़ डॉलर ( लगभग 321.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे। Equilar ने पराग अग्रवाल की सालाना बेसिक सैलरी और Equity Awards के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर इस रकम का अंदाजा लगाया है।
संबंधित खबरें:
Elon Musk जल्द करेंगे Twitter में ये 5 बड़े बदलाव; हो जाएं सावधान!