IPL 2022 में Deepak Chahar के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। वो आईपीएल 2022 से बाहर हो गए। उनके बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में आ गई है। इस आईपीएल में दीपक के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए। रसिक सलाम भी चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं की है। आईपीएल 2022 में खेलने की तैयारी में जुटे दीपक चाहर को एनसीए में फिर से चोट लगी थी।
Deepak Chahar के अलावा रसिक सलाम भी चोट के कारण हुए बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसिक सलाम की जगह हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। रसिक सलाम चोट के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2022 में केकेआर के लिए दो मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज रसिक सलाम लोअर बैक इंजरी की वजह से टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने चुना है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दीपक चाहर को टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी थी। इस चोट से वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में उबर रहे थे। इसी दौरान उनको बैक इंजरी हुई और वे आईपीएल 2022 में शामिल होने से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला