भारतीय सेना इन दिनों पाकिस्तान और आतंकवादियों को लेकर बेहद सतर्क है। यहां तक कि वायु और थल सेना के प्रमुखों ने भी अपने ताजा बयान में कह दिया है कि अब भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है और वो लगातार आतंकवादियों और घुसपैठियों का नामोनिशान मिटाते रहेंगे। इसी का नतीजा रहा कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन हेड खालिद को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि लाडूरा में सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने यहां पर एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया था। खालिद एक घर में छुपकर बैठा था, जहां सेना ने उसे ढेर कर दिया। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है लेकिन भारतीय सेना ने पूरी तरह से घेराबंदी कर ऱखी है।
खबरों के मुताबिक खालिद श्रीनगर हमले का मास्टरमाइंड था। वह पाकिस्तान का निवासी था। इसी तरह की मुठभेड़ पिछले सप्ताह भी देखने को मिली थी जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए थे। हालांकि इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए थे। खालिद का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी माना रहा है। डबल ए श्रेणी के आतंकी खालिद के जिंदा अथवा मुर्दा पकड़े जाने पर 12 लाख का नकद इनाम था। वह उत्तरी कश्मीर और सेंट्रल कश्मीर में जैश के नेटवर्क को धीरे धीरे मजबूत करते हुए स्थानीय लड़कों की भर्ती में जुटा हुआ था।
बता दें कि इसी तरह पिछले साल भी भारतीय सेना ने जैश-ए मोहम्मद के दो महत्वपूर्ण आतंकी कमांडरों को पकड़ा था जिसमें से एक को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। श्रीनगर के सरायबल में जैश के दो आतंकवादी मारे गए थे जिसमें से एक जैश का टॉप का कमांडर सैफ़ुल्लाह था। इसके अलावा पिछले साल ही जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ही जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रहमान को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया था। उसके पकड़े जाने से भारतीय सेना को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली थी। उसने सेना को आतंकियों के कई नए ठिकाने बताए थे।