Share Market: शेयर कारोबार सपाट चाल चल रहा है। कारोबार के दूसरे दिन की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 58,525.82 के स्तर पर खुला और 438 अंक कमजोर हुआ। निफ्टी 18,350.17 के स्तर पर खुलकर 169 अंक गिर गया।बाजार में आईटी, पावर और बैंकिंग के शेयर भारी दबाव में ट्रेड कर रहे हैं।
बीते सोमवार को रुचि सोया एफपीओ का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स रखने की खबर के बाद से रुचि सोया के शेयरों में उछाल दिखा। इंट्रा डे में शेयर 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 972 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था।
Share Market: इन शेयर का प्रदर्शन ठीकठाक
बीएसई सेंसेक्स में आज कोटक, एचसीएल, मारुति, एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर अभी ठीक प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि दिनभर चलने वाले कारोबार में इनकी क्या स्थिति रहेगी ?
सोना हुआ महंगा, चांदी चमकी
सरार्फा कारोबार में कल सोना स्थिर था, लेकिन आज इसकी कीमतों में 400 रुपये का इजाफा हुआ है। राजधानी में आज प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का मूल्य 49,000 पहुंच गया है। इसकी कीमतों में 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का भाव आज 72,900 रुपये पहुंच गया है। इसकी कीमतों में 5200 रुपये की वृद्धि हुई है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें