Vegetable Price Hike: गर्मियां बढ़ने के साथ ही बाजार में सब्जियों के दामों में उछाल आ रहा है। पिछले सप्ताह से नींबू 240 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी 10 से लेकर 15 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है। स्थानीय मंडी में तोरई 65 रुपये किलो, टमाटर 35 रुपये और ककड़ी 60 रुपये किलोग्राम की दर से बिक रही है। ऐसे में आम आदमी का सब्जी खरीदना भी अब आसान नहीं रहा।
Vegetable Price Hike: यहां जानिये दिल्ली-एनसीआर की मंडियों में सब्जियों के भाव
सब्जी | कीमत |
तोरई | 65 रुपये किलो |
शिमला मिर्च | 80 रुपये किलो |
घीया | 35 रुपये किलो |
सेम | 60 रुपये किलो |
टमाटर | 30 रुपये किलो |
करेला | 60 रुपये किलो |
कटहल | 45 रुपये किलो |
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें