IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi: IRCTC ने आगरा से वैष्णों देवी तक का टूर पैकेज किया तैयार, यहां जानें पूरी व्यवस्था

IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi : IRCTC ने वैष्णों देवी के साथ उत्तर भारत के कई स्थलों के दर्शन के लिए North India Train Tour With Mata Vaishno Devi सेवा शुरू की है। इस यात्रा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।

0
240
IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi
IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi

IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi: आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत IRCTC कई जगह के टूर पैकेज के अपडेट्स लोगों से शेयर कर रहा है। Indian Railway Catering And Tourism (IRCTC) अब आगरा, मथुरा, अमृतसर और माता वैष्णों देवी का टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का नाम “North India Train Tour With Mata Vaishno Devi” रखा गया है। इसमें यात्रियों को 7 रातें और 8 दिन की पूरी सुविधा दी जाएगी।

kfGRCHVBGbZmwAAAAASUVORK5CYII=

जानिए क्या है IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi का पूरा पैकेज?

IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi: दरअसल, IRCTC द्वारा उत्तर भारत की यात्रा के लिए टूर पैकेज जारी किया गया है। इसमें यात्रियों को 7 रात और 8 दिन की पूरी व्यवस्था दी जाएगी। यह यात्रा 27 मई को शुरू होगी। इसमें यात्रियों को सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी IRCTC द्वारा ही दिया जाएगा।

पैकेज में विशाखापत्तनम, धर्मशाला, अमृतसर और माता वैष्णोंदेवी के इकोनॉमी क्लास के हवाई टिकट, इसके अलावा 2 रात अमृतसर में, 2 रात धर्मशाला में और 2 रात कटरा में डिनर और ब्रेकफास्ट के साथ 3-स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें एयरपोर्ट से वापसी और एसी गाड़ी में सभी स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सभी IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

train shimla

IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi का बजट

IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi: इस टूर में दो पैकेज रखे गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड और कंफर्ट पैकेज शामिल किया गया है। इसमें प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड पैकेज का बजट 18,120 है, वहीं, प्रति व्यक्ति कंफर्ट पैकेज का बजट 22,165 रुपये है।

The worlds tallest railway line will be built in Leh and Travel from Delhi will be compl

हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi: इस टूर पैकेज की बुकिंग कराने के लिए यात्री को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा। साथ ही आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ पैकेज भी भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए के लिए 8287932231, 8287932228, 8287932229, 8287932313, 8328013171, 8287932230, 8287932304 और 8287932311 पर कॉल भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें:

IRCTC Tour Package 2022: IRCTC द्वारा दिया गया बेहतरीन टूर पैकेज, इस बार दक्षिण भारत के तीर्थ दर्शन को रेलवे ने बनाया आसान

क्या है IRCTC ? जानें Indian Railway से ये कितना है अलग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here