IPL 2022 का 16वां मुकाबला Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। गुजरात टाइटंस ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। इस मैच में भी गुजरात को वहीं प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिससे टीम को जीत मिले। वहीं पंजाब किंग्स ने 3 मुकाबले मे दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। आज दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेगी।
पंजाब ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने के बाद, पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के 3 मैचों में 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
अब तक अपने दोनों मैच जीतकर गुजरात टाइटंस 4 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। उन्होंने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम
मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल।
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम:
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (सी), राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुधारसन, यश दयाल, नूर अहमद।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला