कांग्रेस नेता Shashi Tharoor हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में इनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वाययरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। जिसको लेकर Shashi Tharoor ने ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की है।
लोग दे रहे मजाकिया रिएक्शन
दरअसल, हाल ही में वायरल हो रही लोकसभा की वीडियो में जब नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे थे, तो उस दौरान शशि थरूर और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर लोग काफी मजाक बना रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं।
Shashi Tharoor ने ट्वीट में सभी को दिया जवाब
लोकसभा में उनके और सांसद सुप्रिया की वीडियो वायरल होने के बाद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लोगों को जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ” जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच हुई बातचीत पर आनंद ले रहे हैं, उनको बता दूं की सुप्रिया मुझसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थी, क्योंकि अगला नंबर उन्हीं का था। वो बहुत ही धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब को परेशानी न हो। मैं बस उनकी बात सुनने के लिए झुक गया था।”
अपने एक दूसरे ट्वीट में शशि थरूर ने सुप्रिया सुले को टैग करते हुए एक गाना लिखा है।
उन्होंन लिखा “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहां बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!”
संबंधित खबरें:
भाषण दे रहे थे फारूख अबदुल्ला और शशि थरूर बातों में ‘Busy’ थे, अब तस्वीर हो रही वायरल