Chandigarh News: बढ़ती महंगाई के खिलाफ चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, गैस सिलेंडरों के साथ विरोध करते नजर आए कांग्रेसी

आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा था कि पंजाब की जनता को सपने दिखाकर सत्ता में आई पार्टी ने 300 यूनिट बिजली माफ करने समेत अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

0
314
Chandigarh News
Chandigarh News

Chandigarh News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज चंडीगढ़ में महंगाई और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने वाले सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार वृद्धि करके आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

download 16 3
Chandigarh News

Chandigarh News: बलबीर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को फेज 7 लाइट प्वाइंट पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों, नगर पार्षदों, पंचों और सरपंचों सहित प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।

download 14 2
Chandigarh News

कांग्रेस नेताओं ने लगाया भाजपा पर आरोप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा था कि यह आश्चर्यजनक है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद पांच राज्यों में चुनाव के दौरान पिछले पांच महीनों के दौरान ये कीमतें स्थिर रहीं। लेकिन पांच में से चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम रोजाना बढ़ा रही है।

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा था कि पंजाब की जनता को सपने दिखाकर सत्ता में आई पार्टी ने 300 यूनिट बिजली माफ करने समेत अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इसी तरह, सरकार ने पंजाब के नदी जल, उसकी राजधानी चंडीगढ़ और पेंशन के मुद्दों पर कोई कदम नहीं उठाया था।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here