Raipur में हुआ Asia Art Festival 2022 का आगाज़, Live Paintings में दिखी कलाकारों की अद्भुत प्रतिभा

एशिया आर्ट फेस्टिवल देश भर के कलाकारों को एक वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए की गई एक पहल है, जहां विभिन्न क्षेत्रों के उभरते कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलता है।

0
1123
Asia Art Festival
Asia Art Festival

Asia Art Festival: कला और संस्कृति के क्षेत्र में Chhattisgarh विश्व पटल पर अपना लोहा मनवा रहा है। इसी क्रम में राज्‍य में कला के सबसे बड़े उत्सव Asia Art Festival का आगज़ हो चुका है। एशिया आर्ट फेस्टिवल के उद्धघाटन समारोह में फेस्टिवल के निर्देशक Ishan Bhalla ने प्रेस-वार्ता कर फेस्टिवल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Asia Art Festival
Asia Art Festival

फेस्टिवल को लेकर निर्देशक ईशान भल्ला ने कहा, “इस का उद्देश्य हमारी कला और संस्कृति के बहुमूल्य विरासत को संरक्षित करना है। एक कलाकार होने के नाते मैं इस कला महोत्सव के माध्यम से कलाकारों और उनके काम को प्रोत्साहित और सशक्त करना चाहता हूं। जिसके लिए मैं और मेरी पूरी टीम प्रतिबद्ध है।”

Asia Art Festival का मकसद कलाकारों को एक वैश्विक मंच प्रदान करना

Asia Art Festival Director
Asia Art Festival Director

फेस्टिवल के निर्देशक ने एशिया आर्ट फेस्टिवल में सभी लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि 1 और 2 अप्रैल को गौरव गार्डन स्थित इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आयें और कलाकरों का मनोबल बढ़ाकर हमें अनुग्रहित करें। एशिया आर्ट फेस्टिवल देश भर के कलाकारों को एक वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए की गई एक पहल है, जहां विभिन्न क्षेत्रों के उभरते कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलता है।

100 से ज्‍यादा कलाकार समारोह में करेंगे शिरकत

फेस्टिवल के उद्धघाटन समारोह में कुछ कलाकारों द्वारा अपनी कलाकृतियों को फेस्टिवल के ट्रेलर के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस दौरान मीडिया, ब्लॉगर्स और कुछ गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दें कि इस आर्ट फेस्टिवल में कला, शिल्प, फोटोग्राफी, नृत्य और संगीत जैसे रचनात्मक क्षेत्रों का भरपूर प्रदर्शन होगा।

एशिया आर्ट फेस्टिवल 1-2 अप्रैल को रायपुर के गौरव गार्डन में आयोजित होगा। दो दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 100+ कलाकार, 50+ब्रांड और 10+संस्थान शामिल होंगे। साथ ही पेंटिंग्स, हस्तशिल्प, डिजिटल कला, मूर्तियां जैसे कलाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में Live Concerts भी होंगे। जिसमें जस्सी गिल, कुतले खान, बब्बल राय जैसे दिग्गज कलाकार परफॉर्म करेंगे।

CM बघेल ने एशिया आर्ट फेस्टिवल के निर्देशक को दी बधाई

Bhupesh Baghel News
Bhupesh Baghel

एशिया आर्ट फेस्टिवल के निर्देशक ईशान भल्ला को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में एशिया कला महोत्सव 2022 की मेजबानी करके हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here