अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने रविवार को इलाहाबाद में संयुक्त बैठक करके फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वो इन बाबाओं से सावधान रहें। परिषद् ने 14 बाबाओं की लिस्ट जारी की है जिसमें निर्मल बाबा, राधे मां, रामपाल, गुरमीत राम रहीम जैसे चर्चित बाबाओं का नाम भी शामिल है। परिषद ने ये बैठक ऐसे समस्य बुलाई है जब देश के कई नामचीन बाबा इस समय बलात्कार, देशद्रोह आदि जैसे संगीन जुर्म के लिए जेल के अंदर  हैं। परिषद् का मानना है कि इन फर्जी बाबाओं के वजह से दुनिया में संत समाज को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि इन फर्जी बाबाओँ के कारण हिंदु धर्म और संत समाज की बदनामी होती है। ये लोग भोली जनता को ठगने का काम करते हैं। हालांकि अदालत ने ऐसे बाबाओं को सजा देने का काम किया है लेकिन जो लोग अभी किसी केस में नहीं फंसे हैं और ढोंग का मायाजाल बिछाए हुए हैं, उनसे बचने के लिए ये लिस्ट जारी की गई है। इन 14 बाबाओं के नाम हैं-

  1. गुरमीत राम रहीम सिंह
  2. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता
  3. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां
  4. रामपाल
  5. आचार्य कुशमुनि
  6. मलखान सिंह
  7. वृहस्पति गिरी
  8. ओम नमः शिवाय बाबा
  9. आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी
  10. ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा
  11. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी
  12. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह
  13. स्वामी असीमानंद
  14. नारायण साईं

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। इस संबंध में उन्होंने एफआईआर भी दर्ज करवाया है। परिषद में हुई बैठक में जिन 14 बाबाओँ की लिस्ट जारी हुई है, उनके बारे में परिषद सरकार और जनता को बताएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह के कई और लिस्ट आने की भी उम्मीद है। परिषद ने यह फैसला किया है कि अब हर किसी को संत की उपाधि नहीं दी जाएगी। पहले व्यक्ति के बारे में पता लगाया जाएगा कि उसकी जीवनशैली कैसी है, उसके खिलाफ किसी प्रकार का आपराधिक मामला तो नहीं है। सब जांच पड़ताल के बाद ही किसी व्यक्ति को संत कहा जाएगा।

याद दिला दें कि काफी समय से रामपाल, गुरमीत राम रहीम, आशाराम बापू जैसे बाबाओं के ऊपर कई संगीन आरोप लगे हैं। कुछ पर आरोप सिद्ध भी हुए हैं। इस समय ये सब जेल के अंदर बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here