Shaheed Diwas 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर, दिल्ली सरकार के सशस्त्र बल के स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल छात्रों को भारत के रक्षा बलों- थल सेना, नौसेना, वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित करेगा।
Shaheed Diwas 2022: झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है स्कूल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। स्कूल की फीस मुफ्त होगी और लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी छात्र इस स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश ले सकता है। दोनों वर्गों में 100-100 सीटें होंगी। इस साल कक्षाएं शुरू होंगी और हमें इसके लिए 18,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
संबंधित खबरें…
- CM Arvind Kejriwal ने पंजाब के MLA के साथ की बैठक, कहा- Bhagwant Mann हर मंत्री को देंगे टारगेट, तय समय सीमा में करना होगा कार्य
- Arvind Kejriwal भगवंत मान के साथ अमृतसर में कर रहे हैं रोड शो, कहा- ये जीत बहुत बड़ा इंकलाब है
- Gokulpuri Fire: घटनास्थल पर पहुंचे Delhi CM Arvind Kejriwal, पीड़ितों को 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान