Russia Ukraine War: यूक्रेन मामले पर PM Modi ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री मोदी की ये छठी बैठक है। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के बावजूद मोदी रविवार शाम से लगभग हर दिन सभाओं की अध्यक्षता कर रहे हैं।

0
530
Russia Ukraine War: PM Modi high-level meet
Russia Ukraine War: PM Modi high-level meet

Russia Ukraine War: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रूस यूक्रेन संघर्ष के बीच हाईलेवल मीटिंग की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। पीएम मोदी अधिकारियों से ऑपरेशन गंगा की प्रगति का जायजा ले रहे हैं।

Russia Ukraine War: पीएम की छठी बैठक

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की ये छठी बैठक है। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के बावजूद मोदी रविवार शाम से लगभग हर दिन सभाओं की अध्यक्षता कर रहे हैं। इससे पहले 5वीं बैठक के दौरान, जयशंकर और श्रीगला ने मोदी को ऑपरेशन गंगा की प्रगति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी प्रारंभिक सलाह के बाद से 18,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है।

Russia Ukraine War
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: छात्रों की वतन वापसी की प्रक्रिया हुई तेज

गौरतलब है कि चार केंद्रीय मंत्रियों के ऑपरेशन गंगा की देखरेख के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाने के तुरंत बाद भारतीय छात्रों को वापस लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बीच, स्लोवाकिया में भारतीय मिशन के अधिकारियों ने विसने नेमेके में एक नए चेकपॉइंट की भी पहचान की है, जो यूक्रेन में उज़होरोड के करीब है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने व्यक्तिगत रूप से उन भारतीय छात्रों के लिए वहां की गई व्यवस्था को देखने के लिए साइट का दौरा किया, जिन्हें हंगरी के बुडापेस्ट जाने के बजाय स्लोवाकिया जाने की सलाह दी गई है।

Ukraine Russia War 3
Russia Ukraine War

बता दें कि यूक्रेन में स्थिति गंभीर बनी हुई है क्योंकि रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने नो फ्लाई जोन लागू करने से इनकार करने के लिए नाटो को “कमजोर” बताया था। समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी विधायक के हवाले से बताया कि इस बीच वह शनिवार को सुबह वाशिंगटन समय में जूम के माध्यम से अमेरिकी सीनेट को संबोधित करने वाले हैं।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here