Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary: प्रथम राष्ट्रपति के पुण्यतिथि पर पढ़े उनके 10 अनमोल विचार

0
389
Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary
Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary

Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary: भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) की आज 59वी पुण्यतिथि है। इस मौके पर उन्हें सभी याद कर रहे हैं। उनका जन्म 3 दिसंबर 1884 में बिहार के सीवान जिले के जीरादेगई गांव में हुआ था। वे बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे। उन्होंने कानून में मास्टर की डिग्री और डाक्टरेट की उपाधि हासिल की थी। उन्होंने भारतीय संविधान के निमार्ण में अपना अहम योगदान दिया था। साल 1950 में राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने। वे 12 साल तक राष्ट्रपति पद पर बने रहे। साल 1962 में राष्ट्रपति पद से हट जाने के बाद राजेंद्र प्रसाद को भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया

Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary: पटना में ली थी आखिरी सांस

Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary
Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary

समय के साथ उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया और अपना शेष जीवन पटना के निकट एक आश्रम में बिताया, जहां 28 फरवरी 1963 को बीमारी के कारण उन्होंने अपनी आंतिम सांस ली।

Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary: प्रथम राष्ट्रपति के 10 विचार

Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary
Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary
  1. पेड़ो के आसपास चलने वाला अभिनेता कभी आगे नही बढ़ सकता।
  2. कोई भी किसी को एक तरफ धक्का नहीं दे सकता।
  3. हर किसी को अपनी उम्र के साथ सीखने के लिए खेलना चाहिए।
  4. जो मैं करता हूँ, मैं उन भूमिकाओं के बारे में सावधान रहता हूं।
  5. जो बात सिद्धांत में गलत है , वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है।
  6. गाय की सुरक्षा करना, भारत का शाश्वत धर्म है।
  7. खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए।
  8. किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं।
  9. मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए याद रहे कि मंजिल की ओर बढ़ता रास्ता भी उतना ही नेक हो।
  10. मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां खुद की उम्र को बेहद अच्छी तरह समझता हूं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here