Bhagyashree Birthday: भाग्यश्री आज भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत, देखें ‘मैंने प्यार किया’ एक्ट्रेस की स्टाइलिश तस्वीरें

0
491
Bhagyashree
Bhagyashree Birthday: भाग्यश्री आज भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत

Bhagyashree Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा भाग्यश्री (Actress Bhagyashree) आज भी बेहद फिट और उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी वो पहले लगती थीं। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग ने लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ उनकी हिट फिल्म में शुमार में है। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों की जुंबा पर रहते हैं। आज यानी 23 फरवरी को भाग्यश्री अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हम आपको उनकी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें दिखा रहे हैं।

OIP 5

Bhagyashree की दिलकश अदाएं

भाग्यश्री (Bhagyashree Birthday) का जन्म 23 फरवरी 1969 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ। भाग्यश्री का नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राज पटवर्धन है। भाग्यश्री राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से की। फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान नजर आए थे। भाग्यश्री को इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

Bhagyashree Birthday
Bhagyashree Birthday

भाग्यश्री की खूबसूरतीं की बात करें तो हर ड्रेस में वह लाजवाब लगती हैं। वहीं व्हाइट कलर की इस प्यारी सी ड्रेस में भाग्यश्री किसी परी से कम नही लग रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पहनी हुई है जिसने उनकी सुंदरता पर चार चांद लगा दिया है। इस फोटो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा कि, ‘इस तरह की ड्रेसेस में केवल तस्वीरों के लिए पोज करना ही अच्छा लगता है, न जाने महिलाएं इसे पहन कर कैसे चलती हैं’।

bhs 4

भाग्यश्री किसी भी ड्रेस में कहर ढाते हुई नजर आती हैं। आज भी वह नौजवान एक्ट्रेस को मात देती हैं। उनकी खूबसूरती ने लोगों को दीवाना कर दिया है। 53 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने आप को फिट रखा हुआ है जो कि काबिल ए तारिफ है। भाग्यश्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में प्रभास और पूजा हेगड़े के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आई थीं।

bha 3 1

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here