Deepak Chahar चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

0
301

Team India के तेज गेंदबाज Deepak Chahar श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए है। भारत और श्रीलंका का टी20 सीरीज 24 फरवरी से शुरू होगा। इस सीरीज के लिए दीपक चाहर उपलब्ध नहीं होंगे। मिली जानकारी के अनुसार दीपक बायो-बबल से बाहर आ चुके है।

Deepak Chahar चोट के कारण हुए टीम से बाहर

दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान जांध में खिंचाव महसूस हुआ। उसके बाद वो उस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। दीपक के दाहिनी जांध में ग्रेड II का खिंचाव हो गया है। जिसके कारण वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से बाहर हो गए है। इस कारण से उन्होंने पहले ही बायो-बबल छोड़ दिया है। अब उनको ठीक होने में पांच से छह सप्ताह लग सकता है। उम्मीद है कि वो आईपीएल के शुरुआती मैचों से दिखाई देंगे।

Ishan Kishan and Deepak Chahar
Ishan Kishan and Deepak Chahar

अभी बीसीसीआई ने दीपक चाहर को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन स्पोर्ट्स तक के रिपोर्ट के अनुसार दीपक टीम से बाहर हो गए है। अब ये देखना होगा कि दीपक के जगह बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करता हैं या नहीं।

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।

संबंधित खबरें

Wriddhiman Saha ने द्रविड और सौरव गांगुली पर साधा निशाना, कहा- द्रविड ने मुझे संन्यास लेने को कहा और सौरव गांगुली ने किया झूठा वादा

Wriddhiman Saha नहीं बताएंगे BCCI को पत्रकार का नाम, बोले- मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here