JKBOSE Kashmir Division Result: JKBOSE Kashmir Division के 10वीं का रिजल्ट 2021-22 घोषित कर दिया गया है। जो भी छात्र JKBOSE Kashmir Division की परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। कश्मीर डिविजन का परिणाम indiaresults.com पर भी जारी कर दिया गया है।
JKBOSE Kashmir Division Result ऐसे करें चेक
चरण-1: सबसे पहले छात्र JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
चरण-2: होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3: अब कश्मीर डिविजन विकल्प पर क्लिक करें।
चरण-4: इसके बाद छात्र अपना रोल नम्बर और पासवर्ड भर के सबमिट करें।
चरण-5: इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
चरण-6: अंत में अपने JKBOSE Kashmir Division Result को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
Kashmir Division की 12वीं का रिजल्ट हो चुका है जारी
Jammu-Kashmir Board Of School Education (JKBOSE) की ओर से Kashmir Division Winter Zone कक्षा 12वीं के नतीजे 08 फरवरी को जारी कर दिए गए हैं। इस बार कश्मीर डिविजन के परिणाम की घोषणा होने के बाद पता चला है कि लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 75% छात्र पास हुए हैं। JKBOSE के अधिकारियों के अनुसार, सत्र 2021-22 में 72,180 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 54,075 छात्रों ने उत्तीर्ण की है। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि सफल उम्मीदवारों में 72% छात्र और 78% छात्राएं हैं।
नहीं चल रही आधिकारिक वेबसाइट
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने JKBOSE कश्मीर डिविजन कक्षा 10वीं का परिणाम 2021-22 की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर से सर्च करें। ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट इस समय काम नहीं कर रही होगी तो घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सभी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Click Here For JKBOSE Kashmir Division Result 2021 10th Class
संबंधित खबरें:
JKBOSE Kashmir Division का परिणाम जारी, यहां क्लिक कर के देखें अपना रिजल्ट
JKBOSE Kashmir Division 2021 का परिणाम जल्द होगा जारी, यहां देखें सभी Updates