शरारती तत्वों ने Sansad TV के YouTube Channel से की छेड़छाड़, नाम बदलकर “Ethereum” किया

0
341
Sansad TV
Sansad TV

Sansad TV: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी (Sansad TV) ने आज कहा कि उसके YouTube अकाउंट से छेड़छाड़ की गयी थी और कुछ शरारती तत्वों द्वारा चैनल का नाम “Ethereum” कर दिया गया। इसके तुरंत बाद YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए चैनल का अकाउंट बंद कर दिया गया था। संसद टीवी ने कहा, “यूट्यूब ने सुरक्षा खतरों को स्थायी रूप से ठीक करना शुरू कर दिया है और यूट्यूब चैनल को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।”

Sansad TV ने जारी किया बयान

See the source image

मीडिया को दिए बयान में कहा गया, “15 फरवरी 2022 (मंगलवार 01:00 बजे) को चैनल से कुछ शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की गयी। इसके साथ ही चैनल का नाम “एथेरियम” कर दिया गया है। हालांकि , संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने इस पर तुरंत काम किया और संसद टीवी चैनल को सुबह करीब साढ़े तीन बजे फिर से शुरू कर दिया गया।”

Budget 2022,Parliament Budget Session 2022
संसद

संसद टीवी ने कहा कि उसने साइबर सुरक्षा की घटनाओं पर काम करने वाली नोडल एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) को भी इस घटना के बारे में सतर्क कर दिया था।

sansad tv 1

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए Sansad TV के YouTube अकाउंट के स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ था, “यह अकाउंट YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए बंद कर दिया गया है।”

संबंधित खबरें…

Apps Ban: भारत सरकार ने एक बार फिर 54 चीनी मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन, समाचार एजेंसी ने सूत्रो के हवाले से किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here