CTET 2021 Result: Central Board Of Secondary Education (CBSE) की ओर से CTET 2021 का परिणाम 15 फरवरी, 2022 को जारी किया जा सकता है। CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए तारीख बताई गयी है लेकिन रिजल्ट इसी तारीख को आएगा इसे लेकर निश्चित तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना CTET 2021 Result चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना Roll Number और Date Of Birth आदि दर्ज करना होगा।

कैसे चेक करें CTET 2021 Result?
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर “CTET Dec 2021 Result” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
चरण 4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसै अपना Roll Number और Date Of Birth दर्ज कर के Login करें।
चरण 5. अब आपका परिणाम सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6. अंत में CTET 2021 Result चेक कर के डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

CBSE आयोजित करता है परीक्षा
Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा अभ्यर्थियों की Teaching की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। Central Teacher Eligibility परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर होते हैं, जिसमें Paper-I कक्षा 1 से 6 तक और Paper-II कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करता है। अभ्यर्थी चाहें तो दोनों ही परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

Digilocker से भी कर सकेंगे डाउनलोड
परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अपना CTET Certificate और Marksheet Digilocker से डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE जल्द ही रिजल्ट को Digilocker पर भी अपलोड कर देगा। सभी सफल उम्मीदवारों को उनके Registered Mobile Number पर Login Details भेज दी जाएगी। इन Login Details की मदद से उम्मीदवार अपना Certificate और Marksheet, Digilocker के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
संबंधित खबरें:
CTET 2021: कल खत्म हो रही है CTET ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई…
CTET Answer Key 2021: जारी की गयी आंसर की, ऐसे करें चेक