APN News Live Updates: उद्योगपति Rahul Bajaj का शनिवार को पुणे में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। राहुल बजाज तकरीबन 50 सालों तक Bajaj Group के Chairman थे। राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में ही Bajaj Auto के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। 2001 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान भी मिल चुका है।
Assembly Election 2022: अब पार्टियां और प्रत्याशी रात 10 बजे तक कर सकेंगे प्रचार, रैलियों की 50% क्षमता के साथ इजाजत
Assembly Election 2022: चुनाव अभियान (Assembly Election 2022) की समय सीमा में ढील दी गई है, सीमित लोगों की संख्या के साथ चुनाव आयोग ने रैलियों की इजाजत दे दी है। चुनाव आयोग ने आज शाम घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना मामलों में कमी के चलते यह फैसला लिया गया है। आयोग ने एक बयान में राजनीतिक दलों के लिए ढील की घोषणा करते हुए कहा, “केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, COVID की जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और देश में मामले तेजी से घट रहे हैं।” अब प्रत्याशी और पार्टियां सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं। साथ ही रैलियों की कार्यक्रम स्थल की आधी क्षमता के साथ इजाजत है। पढ़ें विस्तार से…
Uttarakhand Election 2022: PM Narendra Modi बोले- कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले और भ्रष्टाचार करो
Uttarakhand Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत एक है, यह देश एक है, कांग्रेस का कहना है कि कोई राष्ट्र नहीं है। कांग्रेस भारत को एक राष्ट्र मानने को भी तैयार नहीं है। देवभूमि उत्तराखंड के ‘देवताव’ (देवत्व) को भाजपा सुरक्षित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो। इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है। पढ़ें विस्तार से….
Karnataka Hijab Controversy: कॉमन ड्रेस कोड लागू करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Karnataka Hijab Controversy: Supreme Court में दाखिल एक याचिका में Common Dress Code लागू करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि यह न केवल समानता, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र के मूल्यों को बढ़ाने के साथ एक न्यायपूर्ण और मानवीय समाज बनाने के लिए आवश्यक है। बल्कि यह जातिवाद, सांप्रदायिकता, वर्गवाद, कट्टरवाद, अलगाववाद के खतरे को कम करने के लिए भी आवश्यक है। पढ़ें विस्तार से…
Prashant Kishor की कंपनी I-PAC पर छापा, गोवा ऑफिस से मिला गांजा
APN News Live Updates: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के गोवा (Goa) वाले ऑफिस I-PAC के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा है। इस दौरान पुलिस ने गोवा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए सत्ता की जमीन तैयार कर रहे, प्रशांत किशोर की कंपनी I-PACK के एक कर्मचारी को शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से गांजा बरामद किया गया है। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को पोरवोरिम के कई बंगलों पर छापेमारी की है। कंपनी ने राज्य में 8 बंगलों को किराए पर ले रखा है। छापेमारी के दौरान I-PACK में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है। कर्मचारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।….पूरी खबर यहां पढ़ें
Earthquake In India: तड़के सुबह भूकंप के झटके से कांपी Uttarakhand की धरती
APN News Live Updates: Earthquake In India: पहाड़ी राज्य Uttarakhand में शनिवार तड़के को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी के नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं है। तड़के सुबह उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी में सुबह करीब पांच बजकर तीन मिनट पर भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई 28 किमी दर्ज की गई थी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने नोट किया,”भूकंप का मेग्नीट्यूड 4.1 रहा, 12-02-2022 को 05:03:34 IST पर आया, अक्षांश: 30.72 और लंबा: 78.85, गहराई: 28 किमी, स्थान: उत्तरकाशी, उत्तराखंड के 39 किमी ई पर हुआ।”…..पूरी खबर यहां पढ़ें
वसूली वारंट तामील न करने पर एसएसपी प्रयागराज व एस एच ओ दारागंज से जवाब तलब
APN News Live Updates: Allahabad High Court ने आदेश के बावजूद पति को वसूली वारंट तामील न कराने पर एस एस पी प्रयागराज व एस एच ओ कोतवाली दारागंज से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने दोनों अधिकारियों से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है कि वारंट तामील क्यों नहीं कराया गया। नेहा की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने दिया है। याची ने दारागंज थाने में घरेलू हिंसा कानून के तहत एफ आई आर दर्ज कराने की अर्जी दी। इसी मामले में दाखिल केस पर कोर्ट ने पति को आदेश दिया था कि वह अपनी पत्नी को एक हजार रुपये महीना गुजारा भत्ता दे।
इस आदेश का पालन नहीं हुआ तो पत्नी की ओर से वसूली प्रक्रिया शुरू की गई। पति के खिलाफ कोर्ट ने वसूली वारंट जारी किया। वारंट का तमीला पति पर नहीं किया गया। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने दारागंज थानाध्यक्ष और एसएसपी को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर बताने के लिए कहा है कि वारंट क्यों तामील नहीं किया गया।
लद्दाख के पार्षद ने चीन को लेकर किया बड़ा दावा
APN News Live Updates: लद्दाख के एक निर्दलीय पार्षद कोंचोक स्टैनज़िन ने दावा किया है कि पिछले महीने 28 जनवरी को चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के चुशुल में घुसी और वहाँ भारतीयों के पशुओं के झुंड को चारा खाने से रोक दिया। न्योमा ब्लॉक डिवेलपमेंट काउंसिल के बीजेपी अध्यक्ष उरगेन चोडोन ने भी एक ट्वीट में ऐसा ही दावा किया है। चुशुल पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी नियंत्रण वाले इलाक़े के पास है। स्टैंज़िन ने ट्वीट किया, “28 जनवरी को पीएलए सैनिक हमारे क्षेत्र में घुसे और हमारे पशुओं को चरने नहीं दिया था।”
शहर के बीच गस्ती चौक के पास मेटाडोर ने रोड़ पर खड़े ट्रक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी
सोलापुर महाराष्ट्र से अंगूर भर कर बिलासपुर जा रही मेटाडोर ने शहर के बीच गस्ती चौक के पास रोड पर खड़ी ट्रक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि मेटाडोर चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गयी जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराईय। टक्कर इतनी भयानक थी कि मेटाडोर ट्रक को अपने साथ काफी दूर तक घसीटते हुय ले गयी, वहीं घटना मे मेटाडोर चालक तो बच गया, और परिचालक वाहन मे ही फंस गया व वाहन से निकालने की गुहार लगाता रहा। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा और घण्टो तक मशक्कत कर परिचालक (हेल्फर युवक) को वाहन से निकला। तब तक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
संबंधित खबरें: