Gujarat News: गुजरात के अंकलेश्वर जीआईडीसी में श्री महाकाली फार्मा कंपनी में आज भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे के बाद आसपास मौजूद कंपनियों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि श्री महाकाली फार्मा कंपनी में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायलों या हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Gujarat News: किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर काम कर रही हैं, लेकिन आग अभी भी अपने चरम पर है। एक केमिकल फैक्ट्री के पास स्थित एक कंपनी में लगी आग पर काबू पाने के लिए और दमकलों को बुलाया गया है। ऐसी उम्मीद है कि आग केमिकल फैक्ट्री की ओर बढ़ सकती है और इसलिए, किसी भी बड़ी त्रासदी से बचने के लिए 5 से अधिक दमकल गाड़ियों का बल लगातार काम कर रहा है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
अभिलाषा फार्मा के एक केमिकल रिएक्टर में हुआ था धमाका
बता दें कि इससे पहले भी गत शुक्रवार को गुजरात के अभिलाषा फार्मा के एक केमिकल रिएक्टर में धमाका हुआ था, जिसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान हरिओम उपाध्याय (53) और सुंदर सिंह (22) के रूप में हुई थी।
ये भी पढ़ें:
- Gujarat Panchayat Election Result 2021: 10,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के चुनाव नतीजे आने शुरू, बड़ी संख्या में जीत रहीं महिला सरपंच
- मुंबई का मरोल इलाका दहका आग से, 4 की मौत, 7 घायल
- मायानगरी को फिर लगी नजर, मुंबई के नवरंग स्टूडियो में लगी आग