India और West Indies के बीच 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। Virat Kohli ने इस मैच में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट ने वनडे में 15वीं बार बिना खाता खोले आउट हो गए। अल्जारी जोसेफ ने विराट कोहली को आउट किया। कोहली ने इस सीरीज में केवल 26 रन ही बनाए हैं।
Virat Kohli ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा
विराट वनडे में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीयों में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे में सबसे ज्यादा 20 बार जीरो पर आउट हुए हैं। युवराज सिंह 18 बार, सौरव गांगुली 16 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। कोहली के बाद सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग हैं, जो वनडे में 14-14 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। यह आंकड़ा 1 से 7 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाजों के हैं।
विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के बाद मामले में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। कोहली तीनों फॉर्मेंट में अब तक 32 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं जबकि सहवाग के नाम 31 बार ऐसा करने का रिकॉर्ड था। सौरव गांगुली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अपने करियर में 34 बार जीरो पर आउट हुए हैं।