England को अगले महीने West Indies का दौरा करना है। इस दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड ने जो रूट के नेतृत्व में टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम गुरुवार को विडींज दौरे के लिए रवाना होगी। इस सीरीज का पहला मैच 8 मार्च से खेला जाएगा।
England का टेस्ट टीम घोषित

इंग्लैंड का पिछला कुछ महीना सही नहीं रहा है। एशेज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 से करारी हार के इंग्लैंड के मैनजमेंट में बड़े-बड़े बदलाव हुए। पिछले सप्ताह इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफे देने के बाद पॉल कॉलिंगवुड को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है।
इंग्लैंड मेंस टेस्ट टीम: जो रूट (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो, जैक क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
संबंधित खबरें:
Pakistan की टेस्ट टीम घोषित, Australia के खिलाफ 4 मार्च से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
IND vs WI: दूसरे वनडे से पहले Team India ने की कड़ी अभ्यास, कुलदीप और राहुल भी वापसी को हैं तैयार