Meghalaya में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका, पांच विधायक एमडीए में शामिल

0
382
Meghalaya
कांग्रेस विधायकों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक हस्ताक्षरित पत्र सौंपा।

Meghalaya: मेघालय (Meghalaya) में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल उसके पांच विधायक मंगलवार को सर्वसम्मति से मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) में शामिल हो गए। विदित हो कि एमडीए Meghalaya में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार है। कांग्रेस छोड़कर एमडीए आए पांच विधायकों में सीएलपी नेता अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, मोहेंड्रो रापसांग, किम्फा मारबानियांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं।

Meghalaya सीएम से मिले कांग्रेस विधायक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पांचों विधायकों की बैठक हुई और उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक हस्ताक्षरित पत्र सौंपा।

mukul sangma

इससे पहले, पिछले साल नवंबर 2021 में, पूर्व सीएम डॉ मुकुल संगमा 11 अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ औपचारिक रूप से टीएमसी में शामिल हो गए थे। संगमा के इस कदम ने कांग्रेस को सिर्फ पांच विधायकों के साथ छोड़ दिया था। .

Congress Party
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस।

कांग्रेस पार्टी, जिसने 2018 के चुनावों में 19 सीटें जीती थीं, उप-चुनावों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी से भी दो सीटें हार गई थी। बता दें कि मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस राजनीतिक दलों का एक गठबंधन था जिसने 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद मेघालय राज्य में सरकार बनाई थी। इसका नेतृत्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने किया था।

संबंधित खबरें…

Meghalaya के पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 12 विधायक TMC में शामिल, कहा- हमारे पास 17 विधायकों का समर्थन