Uttarakhand Election 2022: PM Narendra Modi की वर्चुअल रैली रद्द, खराब मौसम के कारण लिया गया फैसला

0
280
APN News Live Updates
APN News Live Updates

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार 4 फरवरी को होने वाली पहली वर्चुअल रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई है। प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए पीएम की वर्चुअल सभा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह ने इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी के आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्य में चार अन्य वर्चुअल सभा को संबोधित करने की संभावना है।

बता दें कि राज्य में बर्फबारी और बारिश के बीच भाजपा ने उन 14 विधानसभा सीटों पर विशेष व्यवस्था की थी जिन्हें पीएम मोदी संबोधित करने वाले थे, लेकिन उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

Uttarakhand Election 2022: 56,000 लोगों के रैली में शामिल होने की थी उम्मीद

गौरतलब है कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में अनुमानित रूप से 56,000 लोगों के रैली में शामिल होने की उम्मीद थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक अल्मोड़ा से प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने वाले थे। वहीं पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पिथौरागढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जागेश्वर से उत्तराखंड चुनाव के सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, चंपावत से पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल भी इस वर्चुअल सभा में शामिल होने वाले थे।

Prime Minister Narendra Modi will leave for America
PM Narendra Modi

Uttarakhand Election 2022: लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली रद्द

भाजपा की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस वर्चुअल रैली में शामिल होने आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने रैली को रद्द करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा के लिए विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं। भाजपा पूरी तरह से कमर कस ली है। भाजपा खेमे का नेतृत्व मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहाड़ी राज्य का पहला वर्चु्अल रैली होता।

बता दें कि पिछले 48 घंटों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में भी बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना है, साथ ही नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत तीव्र वर्षा की संभावना है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here