Amar Jawan Jyoti: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार (3 फरवरी) को ‘अमर जवान ज्योति’ (Amar Jawan Jyoti) की आधारशिला रखने और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का उद्घाटन करने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर जाने वाले हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना, रायपुर के परिसर में किया जाएगा।
शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलती रहेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हम छत्तीसगढ़ के सपूतों की शहादत का सम्मान करेंगे, जिन्होंने वर्दीधारी सेवाओं में शामिल होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, साथ ही छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति के माध्यम से अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीरों को भी सम्मानित करेंगे।
छत्तीसगढ़ में Amar Jawan Jyoti
बता दें कि रायपुर में एक शाश्वत अमर जवान ज्योति बनाने की घोषणा उस विवाद के बीच हुई थी, जो केंद्र द्वारा नई दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को न्यू वॉर मेमोरियल के ज्योति के साथ विलय करने के निर्णय के बाद पैदा हुआ था। घोषणा के अनुसार, इस अमर जवान ज्योति के साथ एक स्मारक टॉवर और एक वीवीआईपी प्लेटफॉर्म भी स्थापित किया जाएगा।
वहीं दीवार का निर्माण भूरे रंग के संगमरमर से किया जाएगा, जिस पर शहीदों के नाम खुदे होंगे। अर्धचंद्राकार यह दीवार करीब 25 फीट ऊंची होगी जिसकी लंबाई करीब 100 फीट होगी और इस दीवार की मोटाई 3 फीट होगी।

जानकारी के मुताबिक स्मारक मीनार को अर्धचंद्राकार दीवार के सामने बलुआ पत्थर, भूरे सफेद संगमरमर ग्रेनाइट से बनाया जाएगा। इसके ऊपर एक स्मृति चिन्ह बनाया जाएगा। स्मारक टावर के सामने बेस पर राइफल और हेलमेट प्रतीक चिन्ह के रूप में होगा।
इस चिन्ह के सामने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलाई जाएगी जो 24 घंटे भूमिगत पाइपलाइनों के माध्यम से ईंधन आपूर्ति द्वारा प्रज्वलित की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि स्मारक मीनार के ठीक सामने किला जैसा दो मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसके आधार की लंबाई 150 फीट और चौड़ाई 90 फीट होगी।
Rahul Gandhi करेंगे राजीव गांधी ग्रामीण योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि इसके साथ ही राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का भी उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता देगी।
संबंधित खबरें:
- Rahul Gandhi ने 74वीं पुण्यतिथि पर Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, कहा- बापू अब भी जिंदा हैं
- लोकसभा में बोले Rahul Gandhi, ”दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, एक अमीरों का हिन्दुस्तान और दूसरा गरीबों का”
- एक अलग Amar Jawan Jyoti बनाएगी कांग्रेस, 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में आधारशिला रखेंगे Rahul Gandhi