सिंगर लता लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अभी भी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए डॅाक्टर्स ने उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा हैं। लता मंगेशकर के हेल्थ रिपोर्ट भी डेली आती है पर इसी बीच अब खबर आ रही हैं कि लता मंगेशकर के परिवार का कहना है कि हम रोज- रोज उनकी हेल्थ रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं।
Lata Mangeshkar अभी भी ICU में
लता मंगेशकर की रिश्तेदार रचना ने कहा है कि रोज-रोज दीदी की हेल्थ अपडेट देना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा है। रचना ने आगे कहा- कि लता जी की हेल्थ को लेकर फैमिली के तरफ से कल यानी 28 जनवरी को अपडेट किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने उनके हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि, दीदी के जल्द ठीक होने के लिए घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और पूजा पाठ की जा रही हैं।मीडिया से बात करते हुए आशा भोसले बताया, “हम सभी को दीदी की सलामती और जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वो हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।”
फैंस को लता मंगेशकर के बारे में हेल्थ अपडेट देते हुए डॉक्टर प्रतीत समधानी ने भी बताया था कि, “लता मंगेशकर अभी भी ICU में ही हैं, लेकिन उन्हें देखभाल की जरुरत है।” हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं वे कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं। डॅाक्टरों ने बताया कि वह हमारी निगरानी में रहेंगी। क्योंकि कोरोना के साथ, वह निमोनिया से भी पीड़ित हैं।
यह भी पढ़ें: