Air India: एयर इंडिया के आठ दशकों के बाद गुरुवार को टाटा समूह (Tata Group) में वापसी की उम्मीद है। इसके लिए लगभग सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। महाराजा की चमक को वापस लाने के लिए टाटा का जोर ऑनटाइम परफॉरमेंस पर है। गुरुवार से एयर इंडिया की फ्लाइट्स में “उन्नत भोजन सेवा” (enhanced meal service) चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। केंद्र सरकार की विनिवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आज एयरलाइन को टाटा समूह को सौंपने की उम्मीद है। पिछले साल 8 अक्टूबर को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद सरकार ने एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

Air India की उड़ानों में उन्नत भोजन सेवा शुरू
बता दें कि टाटा समूह ने गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में “उन्नत भोजन सेवा” शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाया है। हालांकि, अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि एयर इंडिया की उड़ानें गुरुवार से टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी। इससे पहले दिन के दौरान, अधिकारियों ने बताया था कि गुरुवार को एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंपने की संभावना है। गौरतलब है कि “उन्नत भोजन सेवा” चार उड़ानों – AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) पर गुरुवार को प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अधिग्रहण गुरुवार के बाद होगा।
Air India की स्थापना उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने की थी
गौरतलब है कि प्रक्रिया दो दशक पहले शुरू हुई थी, जब पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय वाहक में सरकार की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन विनिवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। तब से सरकार ने धन जुटाने के लिए घाटे में चल रही एयरलाइन को बेचने की कोशिश की है। यह आखिरकार पिछले साल अक्टूबर में अपनी बोली में सफल रही।

एयर इंडिया की स्थापना उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने 1932 में की थी और अगले कुछ दशकों में यह भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वाहक के रूप में विकसित हुआ। पहली निर्धारित उड़ान ने कराची से उड़ान भरी और हवाई डाक और कुछ यात्रियों को बॉम्बे लाया। यह आगे चेन्नई चला गया। 1939 में, इसके मार्गों को तिरुवनंतपुरम, दिल्ली, कोलंबो और लाहौर तक बढ़ा दिया गया था।एक सार्वजनिक कंपनी 1946 में टाटा एयरलाइंस को एक सार्वजनिक कंपनी में बदल दिया गया और इसका नाम बदलकर एयर-इंडिया लिमिटेड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
- Air India Curtail Operations: 5G के कारण Air India की अमेरिका जाने वाली कई फ्लाइट्स रद्द, जानें क्या है पूरा मामला
- Subramanian Swamy ने Air India की विनिवेश प्रक्रिया को बताया असंवैधानिक, कहा- यह जनहित के खिलाफ