Budget 2022-23 को लेकर 31 जनवरी को होगी सर्वदलीय बैठक, Video Conferencing के माध्यम से होगी बैठक

0
337
General Budget 2022-23
General Budget 2022-23

Budget 2022-23 को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से 31 जनवरी को दोपहर तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है। बताते चलें कि 31 जनवरी से ही संसद के बजट सत्र की भी शुरुआत हो रही है। दिन के 11 बजे से राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। बताते चलें कि इस साल का बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

Budget 2022-23: बजट क्या होता है?

General Budget 2022-23: आम बजट केंद्र सरकार द्वारा तैयारा किया गया खर्च का वह ब्योरा होता है जिसमें बताया जाता है कि किसी एक वित्तीय वर्ष में सरकार किस तरह से सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने वाली है। वित्त मंत्रालय, सभी मंत्रालयों से चर्चा करने के बाद बजट को तैयार करता है। वित्त मंत्रालय के बजट डिविजन के पास बजट तैयार करने की जिम्मेदारी रहती है। वैसे तो बजट बनाने की प्रक्रिया इसे पेश किए जाने से छह महीने पहले ही शुरू हो जाती है।

बजट की छपाई से पहले हलवा सेरेमनी

हर साल बजट की छपाई से पहले हलवा सेरेमनी आयोजित की जाती है। बजट पेश किए जाने से कुछ समय पहले बजट की छपाई की जाती है। वित्त मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इस हलवे को बांटा जाता है। इसके बाद बजट से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारी और स्टाफ, मंत्रालय के भीतर रहते हैं और बाहर की दुनिया से संपर्क नहीं रखते हैं। ऐसा तब तक किया जाता है जब तक कि बजट पेश नहीं किया जाता।

गौरतलब है कि इस बार भी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही बजट की प्रति को बांटा जा सकता है। अगले साल भी वित्त मंत्री एक फरवरी को बजट (General Budget 2022-23) पेश करेंगी। बजट को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here