IGNOU: इग्नू ने बढ़ाई UG और PG Courses में दाखिले की तारीख

0
211
APN News Live Updates:
APN News Live Updates:

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने एडमिशन न ले पाने वालो छात्रों के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू ने Graduation और Post Graduation में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है तो अब छात्र 31 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

इससे अब छात्रों के पास Graduation, Post Graduation और Diploma Course में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 15 दिन और मिल गए हैं। इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और जो छात्र पहले से ही किसी कोर्स में Enrolled हैं, वह अगले सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

2Q==

IGNOU में ऐसे करें अप्लाई

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जाएं।
चरण-2. अब मांगी गई जानकारी भरें और अपना कोर्स चुनकर रजिस्ट्रेशन करें।
चरण-3. इसके बाद दोबारा Enrollment Number डाल कर अन्य जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें।
चरण-4. सारी जानकरी भरने के बाद Submit करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण-5. अंत में अपने Registration Form को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए Print Out निकाल लें।

IGNOU के नए सत्र के लिए आवेदन शुल्क

जनवरी 2022 सत्र में आवेदन करने के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित जातियों को केवल एक विषय में आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। अगर छात्र एक से अधिक विषय में छूट की मांग करता है तो उसके सभी आवेदन अस्वीकार कर जिए जाएंगे।

du

इग्नू ने विभिन्न विषयों में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू

इग्नू ने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों जैसे MSCMACS, PGCMDM, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, PGDHIVM, DNA कोर्स में दाखिला देने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इन पाठ्यक्रमों का संचालन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

images?q=tbn:ANd9GcTPQb Gbo99HQW86Ejuly9BIPI9pSUASgHqsQ&usqp=CAU

इग्नू ने जारी किया है Helpline Number

University ने Undergraduate और Postgraduate Courses में एडमिशन लेने वालो उम्मीदवारों के लिए Helpline Number और Email ID जारी की है।
Mail ID- [email protected]
Helpline ID- 011-29572513 और 29572514

यह भी पढ़ें:

IGNOU New Course 2022: इग्नू ने PG Program में लॉन्च किया नया कोर्स, यहां देखें डिटेल्स

IGNOU PhD 2021: PhD प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं Apply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here