Team India के कार्यवाहक कप्तान KL Rahul ने भी टेस्ट कप्तान बनने की इच्छा जताई है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद नए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है। बुमराह ने कल सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी के सवाल पर कहा कि अगर उनको मौका मिलेगा तो उनको लिए सम्मान की बात होगी।
KL Rahul ने कप्तान बनने की जताई इच्छा
आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टेस्ट कप्तानी को लेकर बयान दिया है। राहुल भारत के टेस्ट कप्तान बनने पर नहीं सोच रहे हैं, लेकिन उन्होंने मंगलवार को कहा कि यदि उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में चुना जाता है तो वो टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे राहुल ने पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि देश की अगुवाई करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और यह ऐसा है जिसे लंबे समय तक संजोकर रखेंगे। उन्होंने कहा यह रोमाचंक होगा लेकिन मैं अभी वास्तव में इस वारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन यदि ऐसा होता है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से टीम और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का कोशिश करूंगा।
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली के चोटिल होने पर राहुल ने ही जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी।