पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष Navjot Singh Sidhu ने Tesla के मालिक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी Elon Musk को पंजाब में इन्वेस्टमेंट करने का न्योता दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने एलोन मस्क से कहा है कि वो पंजाब आएं और उनके प्रोजेक्ट को उचित समय में क्लीयरेंस मिल जाएगा। सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब मॉडल से लुधियाना इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी इंडस्ट्री का हब बन जाएगा।
Navjot Singh Sidhu ने आखिर यह ट्वीट क्यों किया
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक शख्स ने टेसला के मालिक एलोन मस्क से सवाल पूछा कि भारत में Tesla को लेकर क्या अपडेट और यह कब तक लाॅन्च होगी? तो उस ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए Musk ने कहा कि टेस्ला को भारत में लॉन्च करने में सरकार के कारण चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं Elon Musk को आमंत्रित करता हूं, पंजाब मॉडल से लुधियाना को इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी इंडस्ट्री का हब बन जाएगा, जिसमें निवेश के लिए समयबद्ध single window clearance के साथ, इस Model से पंजाब में नई तकनीक और नौकरियां पैदा होंगी। साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास होगा।”
Navjot Singh Sidhu अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे
पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को कांग्रेस ने 86 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अमृतसर पूर्व से टिकट मिली है।
ये भी पढ़ें:
- Punjab Election 2022: Congress ने की 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi चमकौर साहिब से लड़ेंगे चुनाव
- Punjab Election 2022: AAP ने जारी किया Punjab Model, कांग्रेस और अकाली दल पर जमकर बरसे केजरीवाल
- Punjab Election 2022: 22 किसान यूनियनों ने मिलकर बनाया Samyukta Samaj Morcha, चुनाव लड़ने का एलान