उत्तराखंड के चमोली जिले के बराहोटी इलाके में कल भारतीय आकाश में संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा है। दरअसल बरहोटी इलाका भारत-चीन सीमा के नजदीक है।  इस संदिग्ध हेलीकॉप्टर के दिखने के बाद अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बारे में चमोली के एसपी ने बताया कि एक संदिग्ध हेलीकॉप्टर करीब 4 मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर घूमता देखा गया है। हालांकि ये चीन के द्वारा गलती से हुआ या इसके पीछे चीन का मकसद कुछ और था इसका पता अभी नहीं लग पाया है।

चमोली पुलिस अधीक्षक तृत्ति भट्ट है कि “इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और घटना का ब्योरा पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि वर्ष 2014 में भी इसी इलाके में चीन का विमान देखा गया था।

इसके बाद जुलाई 2016 में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर चमोली सुर्खियों में भी रहा। उस वक्त भी क्षेत्र के निरीक्षण को गई राजस्व टीम से चीनी सेना का सामना हुआ था। गौरतलब है कि कल सुबह नौ बजकर चार मिनट पर उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत चीन सीमा के बराहोटी क्षेत्र में ये दो हेलीकॉप्टर 500 मीटर अंदर भारतीय सीमा में देखे गए थे।

ये हेलीकाप्टर सुबह 9 बजकर 4 मिनट से 9 बजकर 8 मिनट तक भारतीय सीमा में उड़ान भरने के बाद  फिर लौट गए। दोनों हेलीकाप्टर नारंगी रंग के दिख रहे थे।

वैसे भारत और चीन के बीच में सीमा विवाद काफी पुराना विवादित मामला है लेकिन  फिर भी पिछले 40 साल में सीमा विवाद को लेकर  भारत और चीन के बीच एक भी गोली नहीं चली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here