UP Teaching Recruitment 2022: अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) जल्द ही अपने वेबसाइट पर 5000 शिक्षकों की भर्ती के लिए Notification जारी करने वाला है। Selection Board, इस भर्ती के द्वारा Trend Graduate Teacher (TGT) और Post Graduate Teacher (PGT) के लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। साथ ही 2000 से अधिक Principal के पदों पर भी भर्ती करेगा।
Selection Board की तरफ से भर्ती के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद Online Registration के लिए Notification जारी कर दिया जाएगा। UPSESSB, TGT-PGT Recruitment 2022 के लिए 15 जनवरी, 2022 को Notification जारी होने की संभावना है।
UP Teaching Recruitment 2022 Eligibility Criteria
Educational Qualification
- TGT के लिए उम्मीदवारों के पास B.ed के विषय में Graduation की Degree होनी चाहिए।
- PGT के लिए उम्मीदवारों के पास B.ed के विषय में Post-Graduation की Degree होनी चाहिए।
Age Limit
TGT और PGT के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
UP Teaching Recruitment 2022 के लिए Documents
- Qualification Certificate
- Age Proof
- Experience Proof- If Applicable
- Caste Proof
- PWD Certificate
- All Other Necessary Documents
UP Teaching Recruitment 2022 में आवेदन कैसे करें?
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- चरण 2: नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार “Recruitment Notification” पर क्लिकल करें।
- चरण 3: अब “Apply Link” क्लिक करें।
- चरण 4: इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।
- चरण 5: अब अपने सभी दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करें।
- चरण 6: Documents अपलोड होने के बाद Application Fee जमा करें।
- चरण 7: अंत में अपना फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए Printout निकलवा लें।
Latest Updates के लिए उम्मीदवार UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें:
Uttar Pradesh में कोविड-19 के चलते नही बढ़ाई जाएगी फीस
NEET-PG Counselling 2021 का इंतजार हुआ खत्म, बुधवार से होगी शुरुआत