Delhi Cantt Rape Case: ट्विटर ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। ट्विटर ने अपने हलफनामे में दिल्ली हाइकोर्ट (Delhi High Court) से कहा है कि पिछले साल दिल्ली केंट इलाके में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार और हत्या की नौ वर्षीय नाबालिग पीड़िता के माता-पिता ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपनी तस्वीर शेयर करने की मंजूरी दी थी। साथ ही ट्विटर ने अपने हलफनामे में यह भी जानकारी दी है कि राहुल गांधी की तरफ से किया गया पोस्ट हटा दिया गया है और राहुल गांधी के टि्वटर हैंडिल को दोबारा चालू कर दिया गया है।
बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ कथित रूप से नाबालिग की रेप और हत्या के बाद उसके परिजनों की फोटो ट्विटर पर शेयर करने के लिए उन पर कानून की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर ट्विटर ने एक हलफनामा हाईकोर्ट में दाखिल किया है।
Delhi Cantt Rape Case: एनसीपीसीआर ने ट्विटर से की थी कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि 13 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को लिखे गए एक ईमेल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा था कि “हमें अब इस बात की पुष्टि मिली है कि नाबालिग बच्चे के माता-पिता ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करने की मंजूरी दी है। हालांकि हम आपके कानूनी अनुरोध के जवाब में लागू स्थानीय कानून (कानूनों) के हमारे आकलन के तहत भारत में रिपोर्ट की गई सामग्री को रोक रहे हैं, जो कि हम स्वीकार करते हैं कि पीड़ित के माता-पिता के संदर्भ सहित ऐसी जानकारी के प्रकटीकरण की अनुमति नहीं है, जिसे प्राधिकरण के तहत प्रकट नहीं किया जा सकता है।”
1 अगस्त को कथित दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया
बता दें कि पिछले साल 17 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) के सामने प्रस्तुत एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यौन उत्पीड़न के दौरान घुटन के कारण नौ वर्षीय पीड़िता की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी पुजारी राधे श्याम और उसके साथियों ने 1 अगस्त को दिल्ली छावनी के पास एक श्मशान में एक मंदिर में दलित लड़की के खिलाफ कथित दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद उन्होंने बच्ची के शव को उसके घरवालों को सौंप दिया और कहा की बच्ची की मौत बिजली का झटका लगने की वजह से हुई है। घटना के बाद पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़िता के माता-पिता की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी।
ये भी पढ़ें: