Karnataka के उडुपी में एक कॉलेज ने Hijab पहनने वाली लड़कियों को क्लास में प्रवेश पर रोक लगा दी है। पीयू कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल उन्हें कक्षाओं में Hijab पहनने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया में लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।
ट्विटर पर उठी मांग-HijabisOurRight
रविवार को छात्राओं के समर्थन में लोगों ने हजारों ट्वीट किया है। लोग HijabisOurRight, लोग लिख रहे हैं कि हमें संविधान ने दिया है सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार (अनुच्छेद 29-30) और हमे हमारे अधिकारों को मांगने से कोई नहीं रोक सकता है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि हिजाब एक व्यक्तिगत पसंद है। समाज के फैशन के बजाय अल्लाह को प्रस्तुत करना व्यक्तिगत पसंद है। हिजाब हमारी महिलाओं का अधिकार है और इसे कोई नहीं रोक सकता।
कॉलेज प्रशासन का क्या कहना है?

पूरे मामले पर कॉलेज के प्राचार्य रुद्र गौड़ा ने कहा कि छात्राएं परिसर में हिजाब पहन सकती हैं लेकिन कक्षा के भीतर इसकी अनुमति नहीं है। वहीं इस घटना पर भारतीय इस्लामिक संगठन के कुछ सदस्यों और कॉलेज के छात्रों ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें
- Bulli Bai Controversy को लेकर केंद्र पर भड़के Imran Pratapgarhi, बोले- मोदी जी मुस्लिम बहनों के चरित्र हनन पर चुप क्यों हैं
- Arvind Kejriwal ने लखनऊ में कहा, पुरानी सरकारों ने कब्रिस्तान बनवाये और योगी जी ने श्मशान बनवाये
- COVID Vaccine का टीका ले चुके लोगों के लिए सरकार ने जारी किया Universal Pass Cum Certificate, ऐसे करें Download