COVID Vaccine लगवाना जरूरी होते जा रहा है। कोरोना (Corona) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा देश में फिर बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 1500 से अधिक मामले हो गए हैं। दिल्ली ने फिर सख्त पाबंदियों को लागू कर दिया है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर फिर सरकार सख्त नजर आ रही है। ऐसे में अगर आप की उम्र 18+ है तो आप भी खुद को वैक्सीनेट करवा लीजिए। वैक्सीनेट करवाने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करना न भूलें। इस तरह करें COVID Vaccine Registration / Corona Vaccine Certificate Download
सरकार उन लोगों के लिए यूनिवर्सल पास कम सर्टिफिकेट (Universal Pass Cum Certificate) जारी किया है, जिनका पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है। इस पास का उपयोग सार्वजनिक परिवहन में यात्रा, कार्यालयों, मॉल, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि में प्रवेश के लिए किया जा सकता है। इसके बिना आपको प्रवेश नहीं मिलेगा।
COVID Vaccine Certificate ऐसे डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –https://epassmsdma.mahait.org/login.htm
उसके बाद, यूनिवर्सल पास फॉर सिटिजन्स का विकल्प चुनें
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, जो आपने वैक्सीनेशन के समय दिया था।
आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको प्रमाण पत्र को प्रिंट या डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा।
यह आपको तस्वीरें अपलोड करने की अनुमति भी देता है।
COVID Vaccine Registration
- कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले ब्राउजर में cowin.gov.in को ओपेन करना होगा।
- इसके बाद पीली रंग की पट्टी पर Registrations/Sing in yourself नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
- नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें Registrations/Sing in for vaccinations लिखा होगा, उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
- इसके बाद आप एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप एंटर कर दें। हालांकि ओटीपी मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर दें।
- पहचान पत्र में उसी की कार्ड जानकारी भरें, जिसे आप टीकाकरण के दौरान साथ लेकर जा सकें।
संबंधित खबरें: