अमेरिका के Colorado के जंगल में 30 दिसंबर को लगी भीषण आग से 1000 मकान जलकर खाक हो गए। फायर अधिकारियों ने लुइसविले और सुपीरियर शहर में करीब 30,000 लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक आग की वजह से अबतक कुल मिलाकर लगभग 6,000 एकड़ जमीन जल चुकी है। वहीं इलाके में 169 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं आग को तेजी से फैला रही हैं।

बीते शुक्रवार की सुबह से इस इलाके में आग के साथ जमकर बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिसके कारण आग पर काबू पाने में फायर फाइटर्स को मदद मिल रही है। आग ने भयानक तौर पर 6.5 वर्ग किलोमीटर के इलाके को अपनी आगोश में ले लिया है।

इस मामले में बोल्डर काउंटी के शेरिफ जो पेले ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि क्षेत्र में 169 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के कारण भड़की आग के फैलने से कुछ और लोगों के हताहत होने की आशंका है।

पेल ने कहा कि इतनी भीषण आग है जिसे तत्काल नियंत्रित नहीं कर सकते। जांचकर्ताओं ने बोल्डर काउंटी के शेरिफ जो पेले को जो रिपोर्टों दी है उसके मुताबिक बिजली की लाइनों को आग लगने का कारण बताया गया था। हालांकि जांचकर्ता अभी भी मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

बचाव अभियान के लिए क्षेत्र में तैनात कोलाराडो के डिप्टी शेरिफ और अग्निशामक कर्मचारियों को भी निकलना पड़ा। फायर फाइटर्स ने आग में फंसे हजारों लोगों को निकालकर आसपास के सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया। आग में कम से कम सात लोग घायल बताये जा रहे हैं।

करीब 21,000 की आबादी वाले लुइसविले शहर को खाली करने का आदेश दिया गया। इससे पहले सुपिरियर को खाली करने का आदेश दिया गया था, जहां की आबादी करीब 13,000 है। ये पड़ोसी शहर डेनवर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 20 मील (32 किलोमीटर) दूरी पर स्थित हैं।

कोलोराडो जंगल की आग से क्षेत्र के कई हिस्से धुएं से भर गए हैं और आसमान में लपटे उठती दिखाई दे रही है। अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोर्ट ने Google के CEO सुंदर पिचाई से की निजता के मामले में पूछताछ