Kalicharan Maharaj: रायपुर के रावणभाठा में आयोजित दो दिवसीय धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें वह कह रहे हैं, ”कोई साधु-संत नहीं हूं मैं, लोगों ने मुझे महाराज बना दिया।” कालीचरण महाराज वीडियो में साफ-साफ कहते नजर आ रहे है कि ”मैं जैसे कपड़े पहनता हूं, फैशन के रूप में मुझे काफी अच्छे लगते हैं। मैं टीशर्ट पहनता हूं, जरी वाले कपड़े पहनता हूं, साधु लोग सिले हुए कपड़े नहीं पहनते हैं। मैं अखाड़े जाता हूं, जिम जाता हूं, जिम का मुझे बहुत शौक रहा है और मेरे सद्गुरु महाराज ने ये शौक लगाया है।”
Kalicharan Maharaj के वीडियो को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया शेयर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कालीचरण महाराज पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया है कि “मै कोई साधु संत महात्मा नहीं हूं। फैशन के लिए ऐसे कपड़े पहनता हूं।” – हिंदुत्ववादी कालीचरण
Kalicharan Maharaj के जख्मी पैर काली मां ने जोड़े
कालीचरण महाराज ने मीडिया से कहा था कि जब वो 10 साल के थे तो उनका एक्सीडेंट हो गया था। पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसी समय काली मां ने प्रकट होकर उनके पैर को जोड़कर उसे ठीक कर दिया। तब से उनके जीवन में अद्भुत परिवर्तन हुआ है। तब से वो काली मां के उपासक हो गए और लोगों ने उन्हें महाराज बना दिया। उन्होंने कहा कि मैं कोई साधु-संत, महात्मा या महापुरुष नहीं हूं।
बता दें कि महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र तक मामले दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने इस मामले पर वीडियो जारी करके कहा था कि उन्हें अपने बयान पर कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे फांसी की सजा दे दो लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। बता दें कि रायपुर पुलिस उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें:
- Dharm Sansad Hate Speech: कालीचरण महाराज ने धर्म संसद में Mahatma Gandhi को दी गाली, देशभर में विरोध
- Madhya Pradesh के गृह मंत्री Narottam Mishra ने कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति, कहा- संघीय नियम इसकी इजाज़त नहीं देते
- Narsinghanand Saraswati ने महात्मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- गांधी जैसा…