Rahul Gandhi के ‘Lynching’वाले बयान पर विवाद, Anurag Thakur ने दिलायी 1984 की याद

0
225
Anurag thakur on Rahul Gandhi,Rahul Gandhi and Anurag thakur
राहुल गांधी के 'lynching'वाले बयान पर विवाद

Rahul Gandhi के ‘Lynching’वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी नेता Anurag Thakur ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए उन्हें 1984 की याद दिलायी है। बीजेपी नेता ने कहा कि लिंचिंग का बड़ा उदाहरण तो 1984 में था जब राजीव गांधी सत्ता में आए, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जिस तरह से हजारों सिखों की हत्याएं की गईं। उस समय की लिंचिंग की घटनाओं पर कांग्रेस से किसी बड़े नेता ने मांफी नहीं मांगी।

Anurag thakur, Rahul Gandhi,Rahul Gandhi and Anurag thakur

साथ ही उन्होंने कहा कि आज जब राहुल गांधी से लिंचिंग मामले पर मीडिया द्वारा सवाल किए गए, जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने मीडिया के लिए किया वह आज इमरजेंसी की याद करवाता है जो कांग्रेस के समय थी।

Rahul Gandhi ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था। Before 2014, the word ‘lynching’ was practically unheard of.

Journalists के सवाल पर भी भड़क गए थे Rahul Gandhi

Congress नेता Rahul Gandhi मंगलवार को Journalists के सवाल पर नाराज हो गए थे। उन्होंने गुस्से में कहा था कि सरकार की दलाली मत करो। मंगलवार को पत्रकार उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर सवाल पूछ रहे थे। जिसपर उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो। इस बीच अन्य नेता नारे लगाने लगे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना नेता संजय राउत सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here