बाहुबली ने हर जगह धूम मचा रखी है, जहां देखो हर कोई बाहुबली की चर्चा कर रहा है। फिल्म बाहुबली के लेखक और फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली के पिता के वी विजयेंद्र प्रसाद अब फिल्म ’मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी’ की कहानी लिख रहे हैं।
विजयेंद्र प्रसाद का कहना है कि अंग्रेजी हुकूमत की धोखेबाजी और किए गए अत्याचार की आग अभी तक उनके सीने से बुझी नहीं है। इसी जलती हुई आग को बुझाने के लिए वह मणिकर्णिका को लिख रहे हैं। यह कहानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है। इसमें लक्ष्मीबाई का किरदार बॉलीवुड की मशूहर अभिनेत्री कंगना रनौत निभाएगी। विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह इस किरदार के लिए केवल कंगना को निपूर्ण मानते है और वह कंगना के बगावती तेवरों को देखते हुए इस फिल्म को लिख रहे हैं। मणिकर्णिका की फिल्म का पहला पोस्टर वाराणसी में गंगा के किनारे गुरुवार को रिवील किया गया। विजयेंद्र ने बताया कि झांसी की रानी उनके लिए सच में एक रियल हीरो हैं, दक्षिण में तो लड़कियों को झांसी कह कर संबोधित किया जाता है।
विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि वह काफी समय से इस फिल्म को लिखने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि उन्हें हमेशा यह बात गुस्सा दिलाती थी कि कैसे अंग्रेजो ने रानी लक्ष्मीबाई को बदनाम करने की कोशिश की थी लेकिन उस मर्दानी ने भी अंग्रेजों के तमाम अत्याचारों के खिलाफ जो जंग लड़ी थी वह प्रेरणादायी है। विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के सभी रूप देखने को मिलेंगे। उनका मानना है कि जिस तरह से उनके बेटे ने बाहुबली बनाई है मणिकर्णिका को उस स्केल पर नहीं बनाया जाएगा क्योंकि वह इस फिल्म को अलग नजरिए से देख रहे हैं। विजेयंद्र ने कहा कि कंगना एक बागी है इसलिए वह इस किरदार के लिए एकदम सही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कितनी बार पूछता तो मैं इस किरदार के लिए केवल कंगना रनौत का ही नाम लेता।
इस फिल्म के डायलॉग और गाने प्रसून जोशी लिख रहे हैं। प्रसून जोशी का कहना है कि भले रानी लक्ष्मीबाई को एक योद्धा के रूप में माना जाता है लेकिन इस फिल्म में आपको उनके सारे रंग देखने को मिलेंगे। प्रसून रानी के पूरे चरित्र और उनके जीवन के इमोशंस को लेकर गाने और संवादों को इस फिल्म में दिखाएंगे। प्रसून का मानना है कि राष्ट्रभक्ती पर आधारित फिल्में केवल फिल्म फेस्टिवल के लिए न बनाई जाएं बल्कि ऐसी चीजों में सही गलत को दिखाकर एक बदलाव किया जाना चाहिए।