प्रधानमंत्री Narendra Modi, Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं। वाराणसी पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में इसका उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी की काशी विश्वनाथ धाम यात्रा से जुड़ी 10 रोचक और महत्पूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं:-
1.सुबह प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
2. पीएम राजघाट से क्रूज़ पर सवार होकर गंगा नदी के रास्ते ललिता घाट पहुंचे। इसके बाद ललिताघाट होते हुए काशी विश्वनाथ कोरिडोर पहुंचे।
3. प्रधानमंत्री दोपहर 12 से 3 बजे के बीच शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ काशी धाम का लोकार्पण करेंगे।
4. सूत्रों के हवाले से खबर है कि करीब 22 मिनट का पीएम मोदी विशेष पूजन करेंगे।
5. कार्यक्रम का करीब -करीब 51,000 स्थानों पर सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा।
6. पहली बार विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह तक जाने के लिए चार प्रवेश द्वार बनाये गये हैं।
7. पीएम क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती को देखेंगे और उनके साथ सीएम योगी के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे।
8. प्रधानमंत्री ने रविवार शाम खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी कि कल वाराणसी में रहूंगा… लोगों को भी साथ जुड़ने की अपील की… और काशी विश्वनाथ धाम की कुछ अच्छी तस्वीरें भी शेयर कीं।
9. आज वाराणसी में फिर से देव दीपावली जैसा माहौल होगा,घाट पर करीब 9 लाख दिए जलाये जाएंगे।
10. कैलाश खैर की धुनों के बीच करीब 10 मिनट का लेज़र शो भी होगा… जो लोगों को रोमांचित भी करेगा।
यह भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Corridor: बनता-बिगड़ता रहा है काशी, जानें पूरा इतिहास