5th International Ambedkar Conclave 2021: दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 5th इंटरनेशनल अंबेडकर कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind) ने कहा कि बाबासाहब के लिए भारतीयता सर्वोपरि थी। उन्होंने कहा कि सामाजिक तौर पर पिछड़े लोगों में जानकारी की कमी रही है। उन लोगों तक जानकारी पहुंचना बेहद जरूरी है।
भूमिहीन किसानों पर बात करते हुए कोविंद ने कहा कि भूमिहीन किसानों, मजदूरों पर बाबासहाब के विचार महत्वपूर्ण हैं। यूनिकॉर्न पर बात करते हुए कोविंद बोले कि हमें जॉब सीकर्स से जॉब देने वाला बनना होगा।
बाबासाहब सभी वर्गों के नेता थे: प्रदीप राय
कॉन्क्लेव में अपने विचार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप राय ने कहा कि भारत, पाकिस्तान दोनो को आजादी एक साथ मिली, लेकिन आप अंतर देखिए। ये इसलिए है क्योंकि उनके पास बाबासाहब अंबेडकर नहीं थे। प्रदीप राय ने कहा कि बाबासाहब सभी वर्गों के नेता थे लेकिन STs की संस्कृति बचाने में बाबासाहब का विशेष योगदान है। SCBA वाइस प्रेसिडेंट ने कहा बाबासाहब जैसे मोटिवेशनल लोग मरते नहीं और वो आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं।
केजरीवाल सरकार ने स्कूल किए बंद, Air Pollution मामले पर SC से लगी थी फटकार
BJP ने Mamata Banerjee पर बोला हमला, राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप